Join Us On WhatsApp

भांजा ने मामी को प्रेमजाल फंसाया,हाथ मल रहे हैं मामाजी...

Nephew trapped his aunt in a love trap, uncle is rubbing his

Banka- बदलते परिवेश में रिश्तों की दीवार लगातार टूट रही है.. ग्रामीण बोलचाल में अक्सर कहा जाता है कि भांजा का मामा और मामी में आधा हिस्सा होता है पर बांका में एक भांजा ने मामी पर पुरा कब्ज़ा कर लिया.मामा को गच्चा देते हुए मामी को अपने प्यार के जाल में फंसा कर भाग गया. भांजा के साथ भागने वाली मामी 4 बच्चों की मां  है.

यह वाकया बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रथम क्षेत्र के एक गॉव का है, जहां  मामी को लेकर भांजा फरार हो गया। महिला के पति ने बताया कि गांव के ही मेरी मुंह बोली बहन थी, जिसका बेटा गांव में रहता था बेरोजगार था उसी दौरान बहन बोली की भांजे को भी लेकर जाओ और काम पर कही लगा देना।

जब महिला का पति अपने भांजा साथ लेकर दिल्ली गया तो वहाँ मामा मामी के साथ रहने लगा
उसी दौरान मामी से प्यार हो गया था, जब महिला के पति को पता चला कि उसकी पत्नी का भांजे से चक्कर चल रहा है, तो मामा ने कहा कि तुम रूम अपना चेंज कर लो तुम्हारा काम भी कम्पनी में लग गया है।उसी उसी दौरान कुछ दिन के बाद जब लड़का कंपनी में काम करने लगा तो उसने अपना कमरा अलग लेकर रहने लगा।लड़का करीब 5 महीना अलग रहने के बाद सावन के प्रथम सोमवारी को मामी को लेकर दिल्ली से फरार हो गया।उसके बाद पति ने काफी खोजबीन किया तो पता चला कि भांजा के साथ फरार होकर पुणे में रह रही है। महिला के पति ने फोन पर जब पत्नी से बात किया तो उसने बताया कि मैं भांजे के साथ ही रहूंगी। उसके बाद पति ने संबंधित आने में आवेदन दिया। साथ ही भांजे के परिवार वालों को भी फोन करके घटना की जानकारी दीया।

 कुछ दिन के बाद महिला और उसका प्रेमी भांजा बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में आकर भाड़े के मकान में रूम लेकर रहने लगा. उसी दौरान पति को पता चला की अमरपुर में मेरी पत्नी उसका प्रेमी मेरे चार बच्चे को लेकर रह रही है, तो खोजबीन किया तो दोनों साथ रहा रहे थे। पति ने उसके मकान के आगे में हो हंगामा करना शुरू कर दिया। उसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को लेकर थाना लाया।

 अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, मामले को लेकर छानबीन की जा रही है,और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp