बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने वक़्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार आम लोगों से जुड़े मुद्दों को छोड़कर सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति करते रहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को ओबीसी आरक्षण, जाति जनगणना, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी बातों पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। इससे पहले तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे.. वहां पर उन्होंने गरीबों को लंगर परोसा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आस्था लोगों की व्यक्तिगत मामला है जिस पर राजनीति नही होनी चाहिए।