Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ka bda  byan



 नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव दूसरे चरण की  संवाद यात्रा को लेकर पटना से रवाना हो गया है 


 पटना से बांका जाएंगे जहां कल से उनके दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने वाली है


 यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की


 उन्होंने कहा की यात्रा का मतलब है कि अपने कार्यकर्ताओं से संवाद करें और संगठन को मजबूत करें.


 उन्होंने कहा कि संवाद यात्रा के बाद वह जनता के बीच जाएंगे 


 चार सीटों के उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि पिछले बार तीन जीते थे इस बार चारों जीतेंगे. जिस तरीके से नकारात्मक सरकार चल रही है हमें पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि 3:50   लाख पत्र का सृजन करके हम निकले थे सरकार से


 स्मार्ट मीटर पर उन्होंने कहा कि यह cheter मीटर है और हम लोग जनता में इसको लेकर जा रहे हैं और जनता को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करेंगे जो सरकार अपने दिया है अब वोट से बनाया है उसे सरकार को बदले सरकार लगातार बदलती रही है विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है



 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनका भाषण देने से बंद कर दिया है. बंद कमरे में कार्यक्रम बनाया जाता है डबल इंजन की सरकार है. बिहार के विशेष राज्य की दर्ज की बात आई तो ठेंगा दिखाया जाता है . विशेष पैकेज की बात आती है तो ठेंगा दिखाया जाता है. अभी बाढ़ में कितना मिला किसी को पता नहीं है. बिहार का अधिकार नहीं मिल रहा है जिसके बदलत केंद्र में सरकार है और बिहार को ठगा गया है बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है.  


 गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बड़ा हमला कहा अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगारने की कोशिश करेगा तो राष्ट्रीय जनता दल बिल्कुल चुप नहीं बैठेगा आगे आगे आएगा और रखेगा..


 उन्होंने कहा कि आरक्षण को नवमी अनुसूची में नहीं डाला गया मुख्यमंत्री चुप बैठे हुए हैं


 मुख्यमंत्री के अस्वस्थ पर उन्होंने कहा कि हमें चिंता है वह हमारे चाचा हैं. उनका हम हमेशा सम्मान करते हैं करते रहेंगे..  किसी को भी उनके स्वास्थ्य की चिंता नहीं है


 उन्होंने कहा कि तीर धनुष तरीके से हुआ अगर हम लोगों से हुआ होता तो कहा जाता की राम का अपमान हो गया हो सकता है उम्र का प्रभाव हो. हम राजनीति नहीं कर रहे हैं 


नफरत फैलाने की राजनीति नहीं होनी चाहिए.यह लोग नौकरी पर बात नहीं करेंगे पढ़ाई पर बात नहीं करेंगे. यह लोग महंगाई पर बात नहीं करेंगे हिंदू और मुसलमान लड़ने की बात करेंगे.


 कोई भी बिहार में नफरत की राजनीति करेगा कोई भी हो राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगा ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp