नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान प्रधानमंत्री के द्वारा यह बयान देने की देश की संपत्ति कांग्रेस मुसलमान के बीच बाँट रही है तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है हाथ जोड़कर कि मुद्दे की बात करें देश का बहुसंख्यक आबादी जो है बेरोजगारी से महंगाई से गरीबी से खराब अर्थव्यवस्था से और अग्निवीर जैसे योजनाओं से त्रस्त हो चुकी है प्रधानमंत्री जी बताएं कि 10 साल उन्होंने क्या काम किया प्रधानमंत्री जी बताएं इस बार बिहार का घोषणा पत्र में एक बार भी जिक्र क्यों नहीं है आपने जो वादा किया था बिहार को विशेष राज का देने का वह क्यों नहीं पूरा हुआ नौकरी 2 करोड़ का वह क्यों नहीं पूरा हुआ अब इस तरह की बातें पहले से कहते थे जैसे-जैसे हार दिखता रहेगा उस हिसाब से हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद की बात करते रहेंगे इसलिए आप लोगों को समझाना पड़ेगा उनकी उपलब्धि जीरो है इसलिए यह फिर कम्युनल मामले पर बयान दे रहे हैं यह बहुत गलत बात है ।बेरोजगारी महंगाई गरीबी पलायन बिहार के लिए विशेष राज्य का विशेष पैकेज की बात करें प्रधानमंत्री मजदूर की बात करें अग्नवीर योजना क्या है उसको क्यों नहीं खत्म कर रहे हैं इससे देश का भला होने वाला नहीं है प्रधानमंत्री जी जो बात कर रहे हैं बिहार की जनता देश की जनता सुनना चाहती है कि प्रधानमंत्री हमारा गरीबी कैसे खत्म करेगा बेरोजगारी कैसे खत्म करेगा महंगाई कैसे खत्म करेगा रोजगार कैसे उपलब्ध कराएगा देश के अर्थव्यवस्था को कैसे सुधरेगा यह असल मुद्दा केजरीवाल को जेल में दवाई नहीं देने को आम आदमी ने कहा कि मारने साजिश है तेजस्वी ने कहा कि तंग तो कर ही रहे हैं उनके साथ हम लोग हैं।