Join Us On WhatsApp

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

Neta prtipksh tejsvwi yadv ka byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान प्रधानमंत्री के द्वारा यह बयान देने की देश की संपत्ति कांग्रेस मुसलमान के बीच बाँट रही है तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है हाथ जोड़कर कि मुद्दे की बात करें देश का बहुसंख्यक आबादी जो है बेरोजगारी से महंगाई से गरीबी से खराब अर्थव्यवस्था से और अग्निवीर जैसे योजनाओं से त्रस्त हो चुकी है प्रधानमंत्री जी बताएं कि 10 साल उन्होंने क्या काम किया प्रधानमंत्री जी बताएं इस बार बिहार का घोषणा पत्र में एक बार भी जिक्र क्यों नहीं है आपने जो वादा किया था बिहार को विशेष राज का देने का वह क्यों नहीं पूरा हुआ नौकरी 2 करोड़  का वह क्यों नहीं पूरा हुआ अब इस तरह की बातें पहले से कहते थे जैसे-जैसे हार दिखता रहेगा उस हिसाब से हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद की बात करते रहेंगे इसलिए आप लोगों को समझाना पड़ेगा उनकी उपलब्धि जीरो है इसलिए यह फिर कम्युनल मामले पर बयान दे रहे हैं यह बहुत गलत बात है ।बेरोजगारी महंगाई गरीबी पलायन बिहार के लिए विशेष राज्य का विशेष पैकेज की बात करें प्रधानमंत्री मजदूर की बात करें अग्नवीर योजना क्या है उसको क्यों नहीं खत्म कर रहे हैं इससे देश का भला होने वाला नहीं है प्रधानमंत्री जी जो बात कर रहे हैं बिहार की जनता देश की जनता सुनना चाहती है कि प्रधानमंत्री हमारा गरीबी कैसे खत्म करेगा बेरोजगारी कैसे खत्म करेगा महंगाई कैसे खत्म करेगा रोजगार कैसे उपलब्ध कराएगा देश के अर्थव्यवस्था को कैसे सुधरेगा यह असल मुद्दा केजरीवाल को जेल में दवाई नहीं देने को आम आदमी ने कहा कि मारने साजिश है तेजस्वी ने कहा कि तंग तो कर ही रहे हैं उनके साथ हम लोग हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp