एक तरफ जहां राजनीतिक गलियारे में जमकर गहमागहमी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इन तमाम गतिविधियों के बीच बिहार के बेरोजगारों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. बिहार में बड़े स्तर पर बहाली होने वाली है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा ऐलान किया गया है. बिहार के अलग-अलग विभागों में करीब 30547 पदों पर नई नियुक्तियां की जाएगी. बता दें कि, इसकी जानकारी सम्राट चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए दी गई है. याद दिला दें कि, सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने बिहार में 94 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.
सम्राट चौधरी ने किया बड़ा ऐलान
वहीं, अब नई वेकेंसी की घोषणा को उसी दिशा में लिया गया एक कदम माना जा रहा है. बता दें कि, नए पदों पर बहाली का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब दो दिन बाद नीतीश कुमार सरकार का विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा. सम्राट चौधरी ने नई नियुक्तियों की घोषणा से संबंधित जानकारी देते हुए पोस्ट किया कि, 'मैंने मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार 30,547 नए पदों की स्वीकृति प्रदान किया.' जिन विभागों में नौकरी की घोषणा की गई है उनमें गृह विभाग, मत्रिमंडल सचिवालय, पशु मतस्य संसाधन, सामान्य प्रशासन, श्रम संसाधन, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, लोक स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, कृषि विभाग, वित्त विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पथ निर्माण, गृह (आरक्षी शाखा), पंचायती राज, श्रम संसाधन और शिक्षा विभाग शामिल है. इनमें सबसे अधिक बहाली शिक्षा विभाग में की जाएगी जिनमें 25386 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है और सबसे कम वित्त विभाग और पथ निर्माण है. जिनमें सिर्फ एक-एक वेकेंसी निकाली गई है.