Join Us On WhatsApp

भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, कार्यों का किया निपटारा

भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, कार्यों का किया निपटारा

New Minister of Building Construction Department Vijay Kumar
भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, कार्यों का किया न- फोटो : Darsh News

पटना: भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी रविवार को विभाग पहुंचे। विभाग के सचिव कुमार रवि सहित विभागीय पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों के द्वारा माननीय मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं से उनके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कार्यों का निपटारा भी किया। सचिव कुमार रवि ने विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली से माननीय मंत्री को अवगत कराया। विभाग की योजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही, राज्य की आईकॉनिक बिल्डिंग एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 

यह भी पढ़ें        -       SIR के मुद्दे पर राहुल का विरोध, गृह राज्य मंत्री ने कहा 'घुसपैठिये को देश कभी...'

विजय कुमार ने मंत्री को अवगत कराया कि हाल के वर्षों में भवन निर्माण विभाग ने बापू टावर, राजगीर खेल परिसर, बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप सहित कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण किया है। पंचायत सरकार भवन, आवासीय विद्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित सभी योजनाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा कि विभाग की योजनाओं को समय से पूर्ण करना और गुणवत्तापूर्ण निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी।

भवनों के निर्माण कार्य को तेजी एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाएगी। कई स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी ताकि योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जा सके। इस क्रम में माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई दिशा-निर्देश पदाधिकारियों  एवं अभियंताओं को दिए। इस अवसर पर विभाग के सभी पदाधिकारी, अभियंतागण सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें        -       नई सरकार में उद्योग और रोजगार पर CM नीतीश का खास फोकस, पहुंचे हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया और फिर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp