Daesh NewsDarshAd

बाढ़ प्रभावित स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश..

News Image

Patna- स्कूल जाने के लिए गंगा पार करने के दौरान बीएससी शिक्षक के डूबने की घटना के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट हुआ है. बाढ़ ग्रस्त इलाके के स्कूल एवं शिक्षकों के लिए नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें शिक्षकों को कई तरह की राहत दी गई है.
 शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम को चिट्ठी लिखी है और स्कूल बंद करने की छूट दी है। इस चिट्ठी में लिखा हुआ है कि बाढ़ का आकलन कर डीएम खुद स्कूल बंद या खोलने का फैसला ले सकते हैं।
इस पत्र में लिखा गया है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय बंद करने के संबंध में आपदा प्रबंधन के सुसंगत प्रावधानों के तहत आप स्वयं आदेश निर्गत कर सकेंगे।

 शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा ये चिट्ठी उस वक्त जारी की गई है, जब एक दिन पहले ही एक BPSC शिक्षक की पटना में गंगा में बहने की घटना हुई है. और इसको लेकर अन्य शिक्षकों ने अपना आक्रोश जताया है. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image