जहानाबाद: जहानाबाद में शुक्रवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जहानाबाद के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। इस दौरान शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ ठगी है, यह शेयर बाजार पर आधारित स्कीम है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार दोहरी पेंशन ले रही है लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ठगी कर रही है।
यह भी पढ़ें - गया जी नगर निगम में हो रही योजनाओं में अनियमितताएं, मंत्री ने कहा 'जांच के बाद..'
प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो हमारा आंदोलन और तेज होगा। आगामी 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलुस निकाली जाएगी जबकि 14 सितंबर को राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल में राज्य भर के शिक्षक जुट कर सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाते हुए अपनी मांग रखेंगे। शिक्षकों ने साफ कर दिया कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो फिर आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा सत्तारूढ़ दल को भुगतना होगा।
यह भी पढ़ें - आस्था के साथ हुआ इंजीनियरिंग का मेल, CM नीतीश ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के जरिए पर्यटन, व्यापार और आस्था को जोड़ा
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट