Desk- बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग आज से बदल गई है. शिक्षा विभाग में इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिया था और 1 जुलाई से मॉर्निंग शिफ्ट खत्म कर सुबह 9:00 से स्कूल संचालित करने का आदेश दिया था.
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सुबह 9:00 बजे से 3:15 बजे तक सभी बच्चों की पढ़ाई होगी. 3:15 बजे से 4:00 तक मिशन दक्ष के तहत बच्चों को विशेष रूप से पढ़ाया जाएगा वहीं चार से 4:30 के बीच सभी शिक्षक कॉपी जांच के साथ ही अन्य कार्यों का निपटारा करेंगे. यानी शिक्षकों की छुट्टी 4:30 बजे होगी.
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मी सुबह 9:00 से 10 मिनट पहले स्कूल आएंगे। 9 बजे से लेकर 9. 15 बजे तक प्रार्थना होगी। इसके बाद 9 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 55 मिनट तक पहली घंटी होगी। फिर 9:55 से लेकर 10:35 मिनट तक दूसरी घंटी होगी। तीसरी घंटी 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक होगा।
11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट तक चौथी घंटी होगी। इसके बाद इंटरवल हो जाएगा। इंटरवल 11:55 AM से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक होगा।
फिर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट तक पांचवीं घंटी होगी। छठी घंटी सवा 1 बजे से लेकर 1 बजकर 55 मिनट तक होगी। सातवीं घंटी 1 बजकर 55 मिनट से लेकर 2 बजकर 35 मिनट तक होगी। फिर आठवीं घंटी 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक होगी।
इसके बाद 3.15 बजे छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जाएगी। फिर 3.15 बजे से लेकर 4 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा/ अन्य विशेष कक्षा, मिशन दक्ष एवं अन्य विशेष कक्षा के छात्रों की 4 बजे छुट्टी हो जाएगी।