Daesh NewsDarshAd

CBI के रिमांड में NIA DSP अजय प्रताप सिंह, जानें वजह..

News Image

Patna - अपराधियों से सख़्ती से पूछताछ करने वाले NIA DSP अजय प्रताप सिंह से ही पूछताछ शुरू हो गई है. सीबीआई की टीम ने 20 लाख घूस लेने से जुड़े मामले में अजय प्रताप सिंह से पूछताछ शुरू किया है. पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट में रिमांड की डिमांड की थी, और कोर्ट ने सुनवाई के बाद चार दिनों का रिमांड दिया है.

बताते चलें कि सीबीआई की टीम ने एनआईए के पटना रेंज के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह को 20 लाख घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह अपने दो एजेंट के जरिए घूस ले रहे थे. सीबीआई ने इन दोनों एजेंटों को भी गिरफ्तार किया था. आरोपी एनआईए के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह ने जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव से नक्सलियों से सांठ-गांठ के आरोप को मैनेज करने के नाम पर ढाई करोड़ की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत रॉकी यादव ने सीबीआई टीम से की थी और उसके बाद सीबीआई ने एनआईए डीएसपी के खिलाफ जाल बिछाया. डीएसपी के दो एजेंट ने 20 लाख की राशि घुस के तौर पर ली और सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ लिया फिर एजेंट से पूछताछ के आधार पर सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था.

 सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ही NIA ने मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर 19 सितंबर को छापेमारी की थी और वहां 4 करोड़ से ज्यादा की नगदी के साथ ही कई कागजात बरामद किए थे.आरोपी DSP ने मनोरमा देवी के पुत्र और रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक राकी यादव को समन जारी कर 26 सितंबर को पूछताछ के लिए NIA दफ्तर बुलाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी.इसमें 35 लाख रुपये राकी यादव ने दे भी दिए गुरुवार को इसी कड़ी में 20 लाख रिश्वत ली जा रही थी.तभी  CBI और NIA की टीम ने आरोपी DSP अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image