Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुबह-सुबह कटिहार में NIA की छापेमारी, मचा हड़कंप

NIA raids in Katihar early in the morning, stir

इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार जिले से सामने आ रही है जहां सुबह-सुबह NIA की टीम पहुंच गई है और ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, यह छापेमारी कटिहार जिला स्थित हसनगंज थाना क्षेत्र में युसूफ टोला निवासी PFI नेता मोहम्मद नदवी के रिश्तेदार के ठिकानें पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ 3 या 4 गाड़ी से NIA के अफसर पहुंचे हैं.  

सुबह से ही लगातार NIA के द्वारा छापेमारी जारी है. बता दें कि, पिछले दिनों 6 राज्यों में NIA के द्वारा छापेमारी की गई थी. इस दौरान छापेमारी के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था, जिनसे पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद जो जानकारियां मिली, उसी के आधार पर आज कटिहार में NIA की टीम रेड के लिए पहुंची. 

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp