Daesh NewsDarshAd

8 सितंबर से निगम कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की संभावना

News Image

14 सूत्री मांगों को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में दैनिक मजदूर सरकार व नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ आंदोलनरत है। नगर निगम के आयुक्त एवं संघ के नेताओं के बीच इन मांगों को लेकर कई बार वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अब तक संघ की मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है। जिसके कारण संघ में नगर आयुक्त व सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। लगातार संघ के द्वारा सरकार व नगर निगम से जल्द से जल्द दैनिक मजदूर व अनुबंध पर कार्य कर रहे अन्य कर्मियों का समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर ने नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर से स्थाई व दैनिक कर्मियों को एक तारीख तक वेतन , पेंशन, पारिवारिक पेंशन का भुगतान कर दिया जाता है परन्तु निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों चालकों को मनमानी ढंग से 6 से 8 हजार रुपए ही वेतन भुगतान किया जाता है ।   श्री दास ने कहा कि वेतन भुगतान में भेदभाव व दोहरी नीति को अब संघ बर्दास्त नही करेगी।आगे कहा कि तीज पर्व से पूर्व सभी कर्मचारियों को एक सितंबर तक वेतन भुगतान करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के समाप्त किए गए सृजित पद को पुनर्जीवित करते हुए रिक्त पदों को भरने, दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने सहित  14 सूत्री मांगो को पूरा नही किया गया तब 2 सितंबर को संघ के कार्य समिति कि बैठक कर 8 सितंबर से पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल  एवं धरना प्रदर्शन का अन्तिम निर्णय लिया जाएगा ।                   

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image