पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी करण ठेका प्रथा समाप्त करने, निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों को निगम में स्थाई बहाली , सफाई मजदूरों कि कार्य अवधि प्रति दिन 6 घंटा निर्धारित करने सहित सहित 14 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु निगम कर्मी 31 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए गुरुबार को कंकड़बाग अंचल व बांकीपुर अंचल के कई वार्डों में सफाई मजदूरों की सभा आयोजित की गई। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के नेताओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सफाई मजदूरों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सृजित पद बहाली आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , मार्च 2019 एवं 03 मई 2018 के आदेश को निरस्त कर रिक्त पदों को भरने एवं दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करें की मांग की है।अन्यथा 3 1 जुलाई के बाद शहर कि सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की चेतावनी दी है।