Daesh NewsDarshAd

मानसून को लेकर नगर निगम की तैयारी पूरी;नितिन नवीन

News Image

मानसून के दौरान पटना में अब जलजमाव नहीं होगी। जल जमाव से निजात दिलाने के लिए पटना नगर निगम के द्वारा QRT का गठन किया गया है पटना नगर निगम के 75 वालों को 19जोन में बांटा गया है इस 19 जोन में चार-चार की QRT की टीम तैनात रहेगी ।इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है जिससे स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां से निजात दिलाने में मददगार होगी। नगर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर बुधवार को 19 QRT वाहनों को रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने पटना नगर निगम के सभी अंचलों के पदाधिकारी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया है नितिन नवीन ने कहा है की मानसून के दौरान पटना में जल जमाव की समस्या हो जाती है जिससे निजात दिलाने के लिए पटना नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। नाली और नाले की उड़ाही की जा चुकी है बावजूद इसके यदि भारी बारिश होती है तो फिर जल जमाव न हो इस पर काम चल रहा है QRT की टीम लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगी और लोगों की शिकायत मिलने पर समस्याओं को दूर करने का काम करेगी।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image