Daesh NewsDarshAd

सभी विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा बच्चों को स्वच्छता का पाठ

News Image

पटना नगर निगम के द्वारा बांकीपुर अंचल के वार्ड संख्या 43 स्थित रविंद्र बालिका प्लस टू विद्यालय पटना में *मिशन टोटल सेग्रीगेशन* " कार्यक्रम के स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पटना के हर विद्यालय में जाकर बच्चो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को अपने घर से निकलने वाले कचरे को पृथक्करण करके पटना नगर निगम के सफाई एक्सप्रेस गाड़ी में अलग अलग करके डालने के लिए और अपने आस पास के लोगो को भी जागरूकता फैलाने का प्रशिक्षण दिया गया।  इस अभियान के तहत सभी विद्यालय के बच्चो को पेंटिंग कंपटीशन के तहत जागरूक किया गया जिससे बच्चे और उनके परिवार और आस पास वाले लोगो को भी प्रेरित किया जा सके जिससे कचरे को पृथक्करण करने में मदद मिलेऔर पटना को चका चक बनाने में और आसानी हो जिससे लोगो को कचरे को पृथक्करण करना आदत में शामिल हो। इस अभियान को सफल बनाने में सिटी मैनेजर सफाई इंस्पेक्टर सुपावाइजर एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image