पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के द्वारा दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थायी करने, निजीकरण समाप्त कर सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम का समय निर्धारित करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सफाई मजदूरों ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।कार्यालय घेराव से पूर्प पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जी पी ओ गोलंबर बुद्ध मार्ग से निगम मुख्यालय मौर्या लोक तक सफाई मजदूरों चालकों ने तीरंगा जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी सफाई मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि सफाई मजदूरों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों कि सृजित पद को राज्य सरकार 2018 में समाप्त कर निजी एजेंसी के हाथों सौप दी जो गुलामी प्रथा की तरह है। एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों व चालकों को 6 साल में ना तो वेतन में वृद्धि की गई है और ना ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है तीन-तीन महीने भी जाने के बाद एक महीने का वेतन का भुगतान किया जा रहा है । वो भी मनमानी ढंग से सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मियों के आश्रितों के बकाया अंतरराशि, बकाया पेंशन, पारिवारिक पेंशन भुगतान के लिए नगर आयुक्त ने कहा था कि 20 करोड़ रुपए आवंटित कर दिया है।जो 15 जून 2024 तक सभी को भुगतान कर दिया जायेगा। इसका लिस्ट भी जारी कर दिया गया, परन्तु आज तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा सका।संघ ने नगर आयुक्त व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थायी ,ठेका प्रथा समाप्त करने सहित 14 सूत्री मांगें पूरी नहीं हुई तो 8 सितंबर से निगम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसका सारा जवाब देय राज्य सरकार व निगम प्रशासन की होगी। सभा को संघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि , प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास , पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, प्रवक्ता राजेश पासवान , देवराज कुमार , दशरथ पासवान, महावीर पासवान , रामानुज पासवान , भोला महंतों , सुनिल दास , विधा कुमार , हेमा देवी , पूनम देवी , मंजु देवी, सकिला देवी, आदि ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन जारी है सभी अंचलों में किया जाएगा धरना प्रदर्शन ।