निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान.
पप्पू यादव ने मनोज तिवारी सांसद भारतीय जनता पार्टी उस बयान पर जिसमें मनोज तिवारी ने कहा है कि राहुल गांधी का मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए. असल में मामला यह है हाथी चले बाजार कुत्ता भोक हजार. राहुल गांधी ने कहा कि हम तो नेट सलाह यही देंगे कि जिन लोगों को राहुल गांधी से दिक्कत है उनका इलाज करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमें तो लगता है कि भाजपा नेताओं के घर में भी कहेंगे कि राहुल गांधी का ही आदमी घूमता है क्या. उनके आंगन में राहुल गांधी का ही सब कुछ दिया हुआ है क्या
उन्होंने कहा कि तीसरी बार आप सरकार में आए हैं बिहार के परियों से तो यही कहेंगे कि अब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए लरिये
पप्पू यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार के साथ भाजपा सरकार चल रही है नीतीश कुमार ने जातिगत गणना कर दिया तो आप इलाज करने की जरूरत किसको है राहुल गांधी को या बीजेपी के नेताओं को यह तो वही देख ले
जमीन के सर्वे पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है और कहा कि यह घर-घर झगड़ा कराएगा और आने वाले दिनों में आप कोई बहन अपने भाई को राखी भी नहीं बंधेगी बांधने वाला कोई मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह सर्वे घर-घर लड़ाई कराएगा इससे ज्यादा अच्छा है कि बत्तेदारी कानून लागू कर दीजिए गरीबों का भला हो जाएगा
उन्होंने कहा कि अपराध कौन कर रहा है अपराध नेता माफिया और पदाधिकारी करा रहे हैं. अपराध हो रहा है लोग मारे जा रहे हैं और पुलिस करती है कि प्रेम प्रसंग में मर गया यह जस्टिफाई करने वाली बात हो ही नहीं सकती युवक मारा जाता है तो पुलिस करती है कि प्रेम प्रसंग में मारा गया.