Join Us On WhatsApp

निर्मली अनुमंडल कार्यालय के सामने मिथिला स्टूडेंट यूनियन का जोरदार प्रदर्शन...

सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल कार्यालय के सामने मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया है। जिसमें सैकड़ों की संख्यां में महिला पुरुष शामिल थे।

Nirmali Anumandal Karyalay ke samne Mithila Student Union ka
मिथिला स्टूडेंट यूनियन का जोरदार प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Supaul : सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल कार्यालय के सामने मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया है। जिसमें सैकड़ों की संख्यां में महिला पुरुष शामिल थे। अनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन कारियों ने कहा कि, उनकी प्रमुख मांगों में अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ करने और बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित शहर में टेम्पो चालकों से अवैध रूप से टैक्स वसूली बंद करने, अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में सीबीएसई व्यवस्था लागू करने, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने, निर्मली से मरौना के बीच तीन प्रमुख स्थलों पर पुलिस चौकी स्थापित करने सहित अन्य मांगे शामिल था। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्यां में महिलाएं भी शामिल थी। धरना के बाद प्रदर्शनकारी का एक शिष्ट मंडल निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंहा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।


सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-STET-Protest-Patna-me-sadkon-par-utare-STET-abhyarthi-TRE-4-se-pehle-STET-pariksha-karane-ko-leker-pradarshan-ye-hai-demand-275678

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp