Daesh NewsDarshAd

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

News Image

देश की आजादी के 18वां वर्षगांठ देशभर में धूमधाम से मनाया गया दिल्ली से लेकर पटना तक शहर से लेकर गांव तक सभी जगह राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया और मिठाइयां बताकर खुशियां मनाई गई ।लोगों ने राष्ट्रीय ध्वस्त तिरंगा को राष्ट्रगान गान के साथ ही सलामी दी लेकिन, कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो स्वतंत्रता दिवस को कुछ खास बनाने में लगे हैं ऐसे ही एक समाज सेवी व योग शिक्षिका इंदु गुप्ता और जितेंद्र कुमार जीतू द्वारा आज 15 अगस्त के मौके पर गरीब बेसहारा व लाचारों की सेवा कर आज के दिन को यादगार बनाने में लगे हैं। समाज सेवी जितेंद्र कुमार जीतू एवं योग शिक्षण का इंदु गुप्ता के द्वारा पटना के राजेंद्र नगर स्थित रानी पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।जिसमें पांच डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ो लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में दवा सहित कई जरूरी सामान की वितरित किया ।इस मौके पर इंदु गुप्ता और जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा की स्वतंत्रता दिवस समारोह तो लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मानते ही हैं लेकिन,हमारी संस्था के द्वारा ध्वज फहराने के साथ ही गरीब और लाचार लोगों की सेवा करना उद्देश्य है ।क्योंकि आजादी के 77 साल बाद भी देश में गरीबो और असहाय लोगों की कमी नहीं है। जिसे देखते हुए हम लोगों के द्वारा यह पहल की जाती है की 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही गरीबों में मिठाइयां वितरित कर उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी कराया जाये। इस मौके पर अंजू, सुष्मिता भावना, अनीता, नूतन, पदमा,अस्मिता, रेखा सहित कई समाज सेविका भी शामिल रही

Darsh-ad

Scan and join

Description of image