Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी,शक्ति यादव

Niti aayog ki reportee me bihar fsddi ,shkti yadv

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज है नीचे से फर्स्ट है हर क्षेत्र में विकास कहां हुआ 20 वर्षों से एक व्यक्ति सत्ता में है विकास के सूचकांक कहीं दिखाई दे रहे हैं चश्मा लगा करके खोजो। वेयर इस डेवलपमेंट अब स्वीकार करते हैं ना कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए सहयोगी दल है भारतीय जनता पार्टी क्यों नहीं दे रहे हैं चाबी लेकर के घूम रहे हैं बिहार वाले हमारे ही चलते केंद्र में चल रही है एनडीए की सत्ता इस्तेमाल कीजिए। वही जीतन मांझी ने कहा है कि माथा पटक दोगे तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा इसको लेकर के भी कह रहे हैं की एक व्यक्ति बने हैं केंद्र में मंत्री वह कह रहा है माथा पटक लेंगे नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा । बिहार विशेष राज्य की दर्जा का पात्रता रखता है। एक सवाल सामने है बिहार में विकास नहीं हुआ है तब तो नीति आयोग बार-बार आइना दिखा रही है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp