नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज है नीचे से फर्स्ट है हर क्षेत्र में विकास कहां हुआ 20 वर्षों से एक व्यक्ति सत्ता में है विकास के सूचकांक कहीं दिखाई दे रहे हैं चश्मा लगा करके खोजो। वेयर इस डेवलपमेंट अब स्वीकार करते हैं ना कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए सहयोगी दल है भारतीय जनता पार्टी क्यों नहीं दे रहे हैं चाबी लेकर के घूम रहे हैं बिहार वाले हमारे ही चलते केंद्र में चल रही है एनडीए की सत्ता इस्तेमाल कीजिए। वही जीतन मांझी ने कहा है कि माथा पटक दोगे तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा इसको लेकर के भी कह रहे हैं की एक व्यक्ति बने हैं केंद्र में मंत्री वह कह रहा है माथा पटक लेंगे नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा । बिहार विशेष राज्य की दर्जा का पात्रता रखता है। एक सवाल सामने है बिहार में विकास नहीं हुआ है तब तो नीति आयोग बार-बार आइना दिखा रही है।