Join Us On WhatsApp

नितिन ही बनेंगे BJP के 'नबीन' बॉस, PM मोदी बनेंगे प्रस्तावक साथ ही...

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री एवं बांकीपुर के विधायक नितिन नबीन का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. आज दोपहर बाद वे पार्टी मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत...

nitin nabin aaj karenge namankan
नितिन नबीन का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय, आज दाखिल करेंगे नामांकन, PM समेत...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बिहार भाजपा के युवा नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच होगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। अब आज का दिन इस चुनाव प्रक्रिया के लिए काफी अहम है जब नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन में नितिन नबीन के प्रस्तावक और अनुमोदकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नामांकन के लिए  कुल 30 सेट तैयार किये गए हैं जिनमे करीब 600 नेता प्रस्तावक और अनुमोदक के तौर पर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें     -     मार्च तक बिहार में होगा भू-माफियाओं का अंत, डिप्टी सीएम ने कहा 'अब होगा सबका हिसाब'

इसके साथ ही पार्टी ने यह भी तय किया है कि हर राज्य से 20 नेशनल काउंसिल मेंबर और 20 राज्य काउंसिल मेम्बर की ओर से प्रस्ताव पेश किया जायेगा। इस दौरान भाजपा मुख्यालय में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन में इस जुटान के माध्यम से पार्टी सांगठनिक एकजुटता और मजबूती को दिखाना चाहती है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन का प्रोसेस परोरा होने के बाद शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसके बाद 5 से 6 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय रखा गया है वहीं शाम 6:30 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी प्रेस को संबोधित करते हुए स्थितियों की जानकारी देंगे। इसके बाद 20 जनवरी को इसका अंतिम चरण होगा जिसके तहत सुबह 11:30 बजे से 01:30 बजे तक आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मतदान भी इसी दौरान कराए जायेंगे। बता दें कि नितिन नबीन पटना के बांकीपुर विधानसभा से विधायक है। इससे पहले वे बिहार सरकार में मंत्री भी थे।

यह भी पढ़ें     -     ऑपरेशन सिंदूर में हुई बर्बादी के बावजूद बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार देखे जा रहे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp