Join Us On WhatsApp

बिहार सरकार पर बीजेपी के नितिन नवीन ने दागा सवाल, बताए 10 महीने में कितने लोगों को मिली नौकरी

nitin nabin on bihar government

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नितिन नवीन ने रोजगार के मसले पर राज्य सरकार को घेरा है. रविवार को हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में नितिन नवीन ने कहा की तेजस्वी यादव ने खुद रोजगार पा लिया लेकिन वो युवाओं को ठग रहे हैं. 

पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने का वादा करने वाले तेजस्वी बताएं कि 10 महीने में उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है. मुख्यमंत्री ने 20 लाख लोगों को राज्यकर्मियों का दर्जा नहीं मिल रहा है उसी अर्हता पर दूसरे राज्यों में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त है. 

सरकार 20 लाख नौकरी देने का रोडमैप बताए वरना भाजपा सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार को घेरेगी. इन मसलों पर 13 मार्च को पार्टी गांधी मैदान से विधान सभा तक मार्च करेगी. मौके पर विधान पार्षद जीवन कुमार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू व प्रदेश मीडिया प्रभारी असोक भट्ट उपस्थित थे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp