Join Us On WhatsApp

नितिन नवीन बने भाजपा अध्यक्ष, पीएम मोदी ने कहा "अब आप मेरे बॉस हैं और मैं आपका एक कार्यकर्त्ता"

भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। नितिन नवीन ने भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार संभाला, जहां पीएम मोदी ने उन्हें अपना ‘बॉस’ बताया।

nitin navin bane bjp adhyaksh
नितिन नवीन बने भाजपा अध्यक्ष, पीएम मोदी ने कहा "अब आप मेरे बॉस हैं और मैं आपका एक कार्यकर्त्ता"- फोटो : फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नितिन नवीन ने औपचारिक रूप से पदभार संभाला। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन को बधाई देते हुए कहा कि वे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और लोकतांत्रिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से पार्टी के विभिन्न स्तरों पर चुनाव प्रक्रिया चली, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक रही और आज उसका विधिवत समापन हुआ।

यह भी पढ़ें: एक नहीं, दो NEET छात्रा मामला, अब तक कोई कारवाई नहीं —पप्पू यादव बोले ‘बड़ी मछली को बचाया जा रहा है’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में भाजपा ने कई ऐतिहासिक अवसरों को मनाया है, जिनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होना शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी आयोजनों ने पार्टी को अपनी विचारधारा और मूल्यों को और मजबूत करने का अवसर दिया।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सियासी आग, अनंत सिंह वीडियो ने बढ़ाई गर्मी

पीएम मोदी ने भाजपा के सफर को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। वैकेंया नायडू और नितिन गडकरी ने संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, जबकि अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी। जेपी नड्डा के कार्यकाल में भाजपा ने पंचायत से लेकर संसद तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: निशांत बनेंगे मुख्यमंत्री? कांग्रेस ने दिया अपनी पार्टी में आने का ऑफर तो राजद ने...

नितिन नवीन को 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, “आज से नितिन नवीन मेरे बॉस हैं और मैं उनका एक कार्यकर्ता हूं।” उन्होंने कहा कि पद और जिम्मेदारियां अपनी जगह हैं, लेकिन सबसे बड़ी पहचान भाजपा का कार्यकर्ता होना है। पीएम मोदी का यह बयान पार्टी की संगठनात्मक संस्कृति और कार्यकर्ता भावना को दर्शाता है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp