पटना नगर निगम क्षेत्र में *डेंगू एवं चिकुनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव कार्य हेतु माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैण्ड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन समेत 500 टीम को रवाना किया गया। मंत्री *नगर विकास एवं आवास विभाग नितिन नवीन महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिंह डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी एवं नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया। बात दे कि नगर निगम मुख्यालय से 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वार सभी 75 वार्डों में रवाना किया गया। यह टीम सभी प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगे और फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त ने मंत्री नितिन नवीन को जानकारी दी गयी कि यह टीम सभी वार्डों में हर घर तक न सिर्फ टीम जाएगी बल्कि इसके साथ ही आम जनों को जागरूक करने के लिए उनसे जागरूकता के लिए पंजी में दिए गए सवाल भी पूछेगी एवं उनका हस्ताक्षर भी लेगी। नगर निगम द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि आगामी त्योहार से पूर्व हर घर तक तीन बार नगर निगम की टीम एवं एंटी लार्वा के लिए पहुंचेगी। सभी कर्मियों को यह जागरूकता पंजी भी उपलब्ध कराई गई है। जिसके बाद मंत्री नितिन नवीन ने निगम के इस पहल को सराहा।