Join Us On WhatsApp

नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...

नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...

Nitish became the CM but the problems of his MLA did not red
नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक तरफ नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो दूसरी तरफ उनके विधायक को बड़ा झटका लगा है। मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है। अनंत सिंह फ़िलहाल बेउर जेल में बंद हैं और उन्होंने कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें      -     मैं नीतीश कुमार...., और 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, PM समेत देश भर के गणमान्य रहे मौजूद

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अनंत सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है। कोर्ट से जमानत याचिका ख़ारिज होने की वजह से उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी का काफिला आमने सामने आ गया और दोनों ही तरफ के कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हो गई। इस दौरान जन सुराज प्रत्याशी समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत हो गई जिसमें उनके परिजनों ने बाहुबली अनंत सिंह समेत उनके समर्थकों पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। 

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब जानकारी आ रही है कि एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह कोर्ट के फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं, उनके वकील जल्द ही पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।


यह भी पढ़ें      -     कल्याण बिगहा का शांत स्वभाव वाला 'मुन्ना' 10वीं बार बना बिहार का मुख्यमंत्री, बचपन के दोस्तों ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp