Daesh NewsDarshAd

400 बस खरीदने समेत कुल 48 एजेंडो पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मोहर

News Image

Patna- नीतीश कैबिनेट ने 48 एजेंडो पर मोहर लगा दी है. पटना,मुजफ्फरपुर,गया,भागलपुर,दरभंगा के लिए कुल 400 नई  बसें खरीदेगी। बस की खरीदारी के लिए मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है।वहीं श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अनुदेशक के 130 पद और ग्रुप अनुदेशक के 137 पदों का सृजन किया गया है। बिहार के 31 जिलों के औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मंजूरी दी गयी है। सैप के जवानों का अनुबंध 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

बिहार पुलिस चालक संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गयी है। सेवा से बर्खास्त वाल्मिकिनगर के तत्कालीन सहायक अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा दंड के विरुद्ध समर्पित पुनर्विचार अभ्यावेदन को अस्वीकृत किया गया। बिहार पुलिस चालक संवर्ग नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। पटना हाई कोर्ट में नगर प्रबंधकों के 163 से अधिक पदों पर संविदा पर नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image