मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है. गोपालगंज और मुंगेर में 2.99 अरब की लागत से नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे वहीं छपरा मेडिकल कॉलेज उपकरणों के लिए 73 करोड़ की मंजूरी मिली है. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खरीदने के लिए 1.51 अरब की स्वीकृति मिली है. कैबिनेट के एक अन्य अहम फैसले में सभी नगर निकाय में जीविका समूह बनाए जाएंगे.
शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास और जीविकोपार्जन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके अलावा चतुर्थ कृषि रोड मैप के लिए 226 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है. इसमें दलहन फसलों के विकास के लिए 108 करोड़ की मंजूरी मिली है वहीं राष्ट्रीय बागवानी मिशन के लिए 16 करोड़, किसानों को खेतों तक सिंचाई की सुविधा के लिए 125 करोड़ और मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के लिए 64 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं.
पटना विश्वविद्यालय में बनेंगे बालिका छात्रावास
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत विज्ञान ब्लॉक, दो बालिका छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिए 163 करोड़ 60 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है. योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है. बिहार मानसिक स्वस्थ्य देखभाल विनियम 2023 को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. विज्ञान व प्रावैधिकी व तकनीक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण कॉलेज व पोलिटेकनिक में कार्यालय परिचारी के 744 पद सृजन की स्वीकृति मिली है.