Daesh News

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 14 एजेंडों पर लगी मुहर

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े कुल 14 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है. सरकार ने बक्सर के राजपुर अंचल के तत्कालीन अंचल अधिकारी राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2023 के गठन की भी नीतीश कुमार की कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है. 

Scan and join

Description of image