इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. वहीं, इस बैठक में 9 एजेंडे पर मुहर लगी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी डी. उन्होंने बताया कि, बिहार में अनियमित मानसून, बाढ़, सूखा और अल्पवृष्टि को देखते हुए राज्य सरकार ने बीज वितरण के लिए 50 करोड़ की राशि आवंटित की है. साथ ही राज्य में आरा मिलों की संख्या 1919 से बढ़ाकर 3200 किया जाएगा.
राज्य में कम अपोजिट आरा मिलों की संख्या 450 करने का निर्णय लिया गया है. विधि विभाग द्वारा पटना हाईकोर्ट में स्टाफ कार चालक के 27, स्टेनोग्राफर का एक पद और 77 जमादार पद के वेतन स्तर में बढ़ोतरी की गई है. पटना हाई कोर्ट के लिए 27 ड्राइवरों की बहाली के लिए पद सृजित किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अरवल जिला के करपी अंचल में डिग्री महाविद्यालय खोलने के लिए शिक्षा विभाग को 5 एकड़ भूमि हस्तांतरित की है. राज्य की सुरक्षा में तैनात 3566 जवानों का सेवा में 1 वर्ष का विस्तार किया गया.