Patna - बिहार में तबादला का दौर जारी है. नीतिश सरकार ने 9 आईपीएस का तबादला फिर से किया है, इनमें से अधिकांश आईपीएस अधिकारी सीनियर पोस्ट पर तैनात है. इससे पहले 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था जिसमें कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया था. इस 9 IPS के तबादले को लेकर गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इस अधिसूचना के अनुसार पंकज दराद को एटीएस के नए एडीजी के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईपीएस सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा बनाया गया है .इन्हें एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा भी गया है. आईपीएस एस रविंद्रन को राज्य खेलकूद प्राधिकरण राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है. वहीं, अमित कुमार जैन को कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का एडीजी बनाया गया है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का महानिदेशक बनाया गया है. सुंधाशु कुमार को असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं.