Patna- बिहार की नीतिश सरकार ने एक बार फिर से कई सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सचिवालय के कई विभागों के प्रधान सचिव और सचिव बदल दिए गए हैं.. इनमें से कई वैसे अधिकारियों का भी तबादला किया गया है जिन्हें तीन दिन पहले के तबादले में शामिल किया गया था. इस तबादले को लेकर सामान प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अब नगर विकास विभाग से हटा कर वित्त विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि
तीन दिन पहले वित्त विभाग के सचिव बनाये गये लोकेश कुमार सिंह को अब ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. लोकेश कुमार सिंह के पास पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा, जबकि पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. उन्हें आईटी विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अभय कुमार सिंह के जिम्मे बेल्ट्रॉन औऱ पटना मेट्रो के एमडी का भी प्रभार रहेगा.
समान प्रशासन विभाग का अधिसूचना इस प्रकार है..