Patna - बिहार में अधिकारियों के तबादला का दौर जारी है.पिछले दिनों नीतीश सरकार ने 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों का तबादला किया था और एक बार फिर से 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है. इसको लेकर सामान प्रशासन विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है.
इस अधिसूचना के अनुसार विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त को मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है, जबकि अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग से हटाकर विकास आयुक्त के पद को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।प्रत्यय अमृत को विकास आयुक्त के साथ ही स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है नर्मदेश्वर लाल को खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा नर्मदेश्वर लाल खनिज विकास निगम खनन निगम लिमिटेड के एमडीएम के भी इंचार्ज रहेंगे। यह उनके अतिरिक्त प्रभार होगा। नर्मदेश्वर लाल प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे।