Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश ने करवाया जिला 20 सूत्री का गठन, स्थानीय NDA कार्यकर्ताओं को मिली जगह..

News Image

Patna - 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में नीति नीतिश सरकार जिला स्तर के पार्टी के नेताओं को हम जिम्मेवारी दी है. इसके लिए राज्यभर में  जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया है.सभी जिलों प्रभारी मंत्री को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि कमेटी में कुल 25 लोगों जोड़ा गया है. .जेडीयू, भाजपा, हम और लोजपा अध्यक्ष को बीस सूत्री कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है अन्य को सदस्य बनाया गया है. हर जिले में कुल 24 राजनैतिक कार्यकर्ताओं को सेट किया गया है.इससे सम्बन्धित जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गई है..

इस कमिटी में लोकसभा सांसद और संबंधित जिला से संबंध राज्यसभा सांसद, जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद को पदेन सदस्य  बनाया गया है.
जिला पर्षद के अध्यक्ष, जिला नगर निगम के महापौर, नगर पर्षद, नगर पंचायत के अध्यक्ष पदेन सदस्य, डीएम सदस्य सचिव होंगे. इसके अतिरिक्त डीडीसी, एसपी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के समन्वयक तथा नाबार्ड के डीडीएम पदेन सदस्य होंगे.पटना के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी को 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाए गए है.


Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image