Join Us On WhatsApp

नीतीश सरकार ने भोजपुर और नवादा के DM और SP दोनों को बदल दिया..

Nitish government changed both DM and SP of Bhojpur and Nawa

PATNA- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही नीतीश कुमार की सरकार ने भोजपुरी और नवादा जिले के डीएम और एसपी को फिर से बदल दिया है.


 2017 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार यादव भोजपुर के नये एसपी बनाये गये हैं, जबकि  2017 बैच के ही आईपीएस अम्ब्रीश राहुल नवादा के नये एसपी बनाए गये हैं। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 इससे साथ ही राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारी का भी तबादला किया है. इसमें 

2010 बैच के आईएएस राज कुमार को जिला पदाधिकारी, भोजपुर के पद पर तैनाती की गई है. वहीं 2010 बैच के आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का नया डीएम नियुक्त किया गया है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp