Daesh News

हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए बिहार से नीतीश कुमार ने बढ़ाए हाथ, जानिए कितने रुपए की भेजी सहायता राशि

हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान आई आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बिहार सरकार ने हिमाचल प्रदेश को पांच करोड़ रुपए आर्थिक सहायता भेजी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर प्रदेश में मानसून अवधि के दौरान हुई भारी बारिश से हुए जानमाल की क्षति पर दुःख और चिंता भी जताई है.

हिमाचल प्रदेश की मदद

उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी व्यथित हूं. मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार से 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के योग्य और कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विपदा से बाहर निकल जाएगा.

Scan and join

Description of image