Daesh NewsDarshAd

नीतीश सरकार ने 10 अनुमंडल में नए IAS अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी.

News Image

Patna - बिहार के 10 अनुमंडल में नए IAS अधिकारियों के तैनाती की गई है. नीतीश कुमार की सरकार ने 2022 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न अनुमंडलो में एसडीओ बनाया गया है। यह सभी अधिकारी ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बिहार लौटे हैं जिसके बाद इन्हें नई जिम्मेवारी दी गई है.  इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 अधिसूचना के मुताबिक 2022 बैच की IAS दिव्या शक्ति दानापुर की अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि श्रेया श्री मुजफ्फरपुर की एसडीओ बनीं है। पार्थ गुप्ता पूर्णिया के SDO बनाए गए हैं।आशीष कुमार को सोनपुर,किसलय कुशवाहा को महुआ, ऋतुराज प्रताप सिंह नौगछिया, गौरव कुमार को बगहा, काजले वैभव नितिन को बिहार शरीफ, श्वेता भारती  मोतिहारी सदर,गौरव कुमार को पटना सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी बनाये गए हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image