Join Us On WhatsApp

नीतीश सरकार के मंत्री ने राहुल एवं सोनिया गांधी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी..

Nitish government minister made objectionable comment agains

Danapur-कांग्रेस नेताओं के द्वारा लगातार बिहार को विशेष राज्य दर्जा को लेकर प्रदर्शन करने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर  तंज कसा है. दानापुर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने सोनिया माता और राहुल बाबा से पूछना चाहिए कि चालीस साल क्या कर रहे थे. अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इटली जाकर राम-राम जपना चाहिए
यह ढकोसला है  जब जब चुनाव नजदीक आता है तो बेवजह मसला उठाते हैं इनको सीएम नीतीश और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए कि बिहार में हाइवे, एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं पर हजारों करोड़ देने का काम किया है.यह नहीं दिख रहा है
क्राइम को लेकर कहा कि अपराध की घटना घटी है, पर इस सरकार मे कोई नहीं बचता है, ना अपराधी ना खाकी वाला ना खादी वाला. यह सुशासन की सरकार है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा है क्या. उनके सरकार मे क्या होता था छिपा हुवा नहीं है.
17 साल सरकार थी उसमें क्या हुआ लोग जानते हैं लोग कहते हैं कि आठवां पास है हम किसी की सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं जनता सब जानती है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp