Join Us On WhatsApp

नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री का बड़ा दावा.

Nitish government minister makes a big claim regarding jobs

Sasaram-  बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि आने वाले साल 2025 तक सरकार 10 लाख लोगों को नौकरी तथा 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए प्रत्येक जिला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 बता दें कि आज श्रम संसाधन विभाग द्वारा सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका खुद मंत्री संतोष सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान लगभग दो हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियोजित किया गया। मौके पर आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्टिफिकेट जांच के बाद रोजगार दिया गया। साथ ही कई मजदूरों को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ भी दी गई।

 मंत्री संतोष ने कहा कि NDA की सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति कृत संकल्प है और आने वाले एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को नौकरी तथा 10 लाख अन्य युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।


सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp