Daesh NewsDarshAd

रक्षाबंधन के अवसर पर पटना की महिलाओं और छात्राओं को नीतिश सरकार का बड़ा तोहफा..

News Image

Patna- रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की नीतीश सरकार पटना की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से यह घोषणा की गई है कि पटना में चलने वाली सिटी बसों में महिलाओं को किराया नहीं देना होगा वो मुफ्त में रक्षाबंधन के दिन सफर कर सकेंगी.

 इस संबंध में परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पटना शहर में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त यात्रा दी जाएगी।वहीं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में BSRTC की 135 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं. रक्षाबंधन 19 अगस्त के दिन महिलायें और छात्रायें मुक्त यात्रा कर सकेगी. अगर बस में कोई किराया मांगता है तो इसकी शिकायत भी की जा सकती है. पैसा मांगने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image