Patna - बिहार के 15 जिलों के डीएम के साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा( IAS) के कुल 22 अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. इस दौरान जिले में अतिरिक्त प्रभार के जरिए कामकाज होगा.
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में बिहार के 15 जिलों के डीएम समेत कुल 22 आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-3 के तहत ट्रेनिंग होगी. ये सभी 2012 से लेकर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारियों की 25 दिनों की ट्रेनिंग होगी.
सभी अधिकारी 2 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक सेवाकालीन ट्रेनिंग लेंगे.
इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन निबंधन करने के लिए कहा है. ट्रेनिंग के लिये ऑनलाइन निबंधन 4 नवंबर तक होगी.
जिन अधिकारियों को इस ट्रेनिंग के लिए जाना है उनकी सूची इस प्रकार है --