Daesh NewsDarshAd

नीतीश सरकार के सुशासन की पुलिस कहती है- आरोपी को पकड़ कर लाइए, हम सख्त कार्रवाई करेंगे..

News Image

Gopalganj -गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जादोपुर दुखहर्ण पंचायत अंतर्गत सीएससी संचालक के द्वारा सैकड़ो लोगों के खाते से करोड़ों रुपए की निकासी का मामला सामने आया था। जिसके बाद से सभी पीड़ितों ने गोपालगंज पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.आवेदन के आधार पर गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक की दर्ज कर सीएसपी संचालक के गिरफ्तारी के आदेश दिए थे और सीएसपी संचालक के खाते को फ्रीज करने के भी बात बताई थी। लेकिन  10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन कुछ ज्यादा नहीं कर पाई है इस वजह से संबंधित लोग काफी परेशान हैं.

प्रशासन के कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित महिला पुरुष फिर गोपालगंज जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन लोगों के द्वारा बताया गया कि थाने में जब हम लोग जाते हैं तो थाना की पुलिस के द्वारा हम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है और हम लोगों के ऊपर दबाव बनाया जाता है और यह कहा जाता है कि आप लोग खुद सीएसपी संचालक को पकड़ कर ले आईए। अगर वह लोग खुद आरोपी को पकड़ने में सक्षम होते तो फिर पुलिस में क्यों आते हैं और पुलिस का यह रवैया कहीं-कहीं लापरवाही वाला है.

 रिपोर्टर-शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोपालगंज

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image