Patna- बिहार की नीति सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्हें ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा है।
उनकी जगह 1993 बैच के आईएएस संदीप पौण्डरीक को ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव और अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पॉवर (हॉल्डिंग) कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बता दें कि रेप और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानि ED लगातार कार्रवाई तेज करती जा रही है। ईडी की टीम ने 31 जुलाई को संजीव हंस के चाटर्ड अकाउटेंट समेत दूसरे करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। संजीव हंस के साले और पीए के घर पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले थे। जिससे संजीव हंस के कारनामों का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने पूछताछ के लिए संजीव हंस को समन भेजा है। पूछताछ के बाद संजीव हंस की गिरफ्तारी भी हो सकती है।