Join Us On WhatsApp

नीतीश सरकार ने 25 IAS अधिकारियों का एक साथ किया तबादला, कई को सेंटिंग में डाला..

Nitish government transferred 25 IAS officers simultaneously

Patna- बिहार के नीतीश कुमार की सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. इसके लिए अभी सूचना जारी कर दी गई है.  अधिसूचना के अनुसार 25 IAS अधिकारियों का तबादला किया है.इनमें डीडीसी, नगर आय़ुक्त औऱ एसडीएम रैंक के अधिकारी शामिल है.

पटना सदर के अऩुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को नालंदा का डीडीसी बनाया गया है. दानापुर के एसडीएम प्रदीप सिंह को भागलपुर का डीडीसी बनाया गया है. 

 सारण के नगर आय़ुक्त सुमित कुमार को पश्चिम चंपारण का डीडीसी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के नगर आय़ुक्त नवीन कुमार को गया का डीडीसी सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण का डीडीसी बनाया गया है.खगडिया की डीडीसी प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया है. आरा के डीडीसी विक्रम विरकर को मुजफ्फरपुर का नया नगर आय़ुक्त बनाया गया है. नवादा के डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नया नगर आय़ुक्त बनाया गया है.सारण की डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा का डीडीसी बनाया गया है. मोतिहारी सदर के एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया है. बिहारशरीफ के एसडीएम अभिषेक पलसिया को खगड़िया का डीडीसी बनाया गया है. बगहा की डीडीसी अनुपमा सिंह को आरा का डीडीसी बनाया गया है.  वैशाली के महुआ की एसडीएम चन्द्रिमा अत्री को पूर्णिया का डीडीसी बनाकर भेजा गया है. सारण जिले के सोनपुर के एसडीएम निशांत विवेक को गोपालगंज का डीडीसी बनाकर भेजा गया है. 


वहीं नालंदा के नगर आयुक्त शेखर आऩंद, मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, भागलपुर के नगर आय़ुक्त नितिऩ कुमार सिंह का तबादला कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा गया है., पटना सिटी की एसडीएम गुंजन सिंह का तबादला कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp