Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का किया तबादला, DM और SDM भी बदले.

Nitish government transferred administrative officers on a l

Patna- बिहार के नीतिश सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS )के एक और बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS)के 29 अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापना किया गया है. स्टार वाले को लेकर सामान प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.


 इस अधिसूचना के अनुसार 2015 बैच के  IAS और समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच को गोपालगंज का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वहां के वर्तमान डीएम  मकसूद आलम  रिटायर करने वाले हैं. मकसूद आलम काफी दिनों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी रहे थे.

 वही बिहार प्रशासनिक सेवा के गया के एडीएम विधि व्यवस्था शशि शेखर को पटना नगर निगम का उप नगर आयुक्त बनाया गया है। पूर्वी चंपारण में वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिन्हा को आरा सदर का एसडीओ, सारण के वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा को जहानाबाद का एसडीओ बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव कुमारी सीमा को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है, जबकि इसी पद पर कार्यरत नजर हसन को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। खाद्य निगम के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग में संयुक्त सचिव, मुजफ्फरपुर के नगर दंडाधिकारी रविशंकर शर्मा को गया में एडीएम विभागीय जांच और नगर विकास के उप सचिव राहुल बर्मन को राज्य आवास बोर्ड का भूसंपदा पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.गया के एडीएम धीरज कुमार सिन्हा को नवादा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बाढ़ के अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी गोविंद कुमार को वैशाली का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के एडीएम विनीत कुमार को बक्सर का जिला भू अर्जन पदाधिकारी और मुजफ्फरपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साकेत सुमन सौरभ को नालंदा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है।


 इस ताबदले में सारण के एडीएम शंभू शरण पांडेय को पूर्वी चंपारण का डीडीसी, पूर्णिया के जिला भू अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार को सारण का एडीएम,वैशाली के जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरेंद्र राम को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का महाप्रबंधक,आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर को स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का प्रशासी पदाधिकारी,नालंदा के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कमार को बेगूसराय का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, किशनगंज के एडीएम मो अजमल खुर्शीद को कटिहार का जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नवादा के एडीएम शशांक राज को जहानाबाद का जिला भू अर्जन पदाधिकारी और पटना के एडीएम सतीश रंजन को सुपौल का जिला भू अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार को पटना में वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है।

इसके साथ ही मगध प्रमंडल के संयुक्त विभागीय जांच आयुक्त बृन्दा लाल की सेवा स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। गया के एडीएम रवींद्र कंमार दिवाकर को एडीएम पटना, तकनीकी सेवा आयोग में ओएसडी मेघावी को एडीएम शिवहर और गया में एडीएम आपदा प्रबंधन कुमार पंकज को गया में ही एडीएम कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp