Patna - बिहार के नीति सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का नए सिरे से ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे बलदेव चौधरी को भोजपुर जिले में अपर समाहर्ता लोक शिकायत के पद पर स्थापित किया गया है. वहीं सुपौल के जिला भू अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत जहानाबाद में पोस्टिंग दी गई है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही जागृति प्रभात को वरीय उपसमाहर्ता पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है, जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही सुजाता सिंह को अरवल का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.
समान प्रशासन विभाग द्वारा जारी यदि सूचना इस प्रकार है...