Daesh NewsDarshAd

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के ज्वाइन करते ही नीतीश सरकार ने कई विभागों के अधिकारियों का किया तबादला..

News Image

Patna - बिहार के नीतिश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक अमल में बड़ा बदलाव किया है. एक ओर जहां मुख्य सचिव के रूप में इस अमृतलाल मीणा ने पदभार लिया है वहीं उनके प्रभार लेने के तुरंत बाद करीब डेढ़ दर्जन सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है, जिसमें कई विभागों के अपर मुख्य सचिव,  प्रधान सचिव एवं अन्य स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 इस अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी हरजोत कौर को अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा है, वही संतोष कुमार मल्ल को प्रधान सचिव जल संसाधन, प्रेम सिंह मीणा को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव,लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के सचिव, वीरेंद्र प्रसाद यादव कृषि विभाग में सचिव,निधि पांडे को कला संस्कृति विभाग में सचिव,संदीप कुमार लघु जल संसाधन विभाग के सचिव, धर्मेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में सचिव,गोपाल,संजय कुमार सिंह वाणिज्य कर विभाग के सचिव, आशिमा जैन को परिवहन विभाग में सचिव, सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव, एन.सरवणन को मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है.कुंदन कुमार प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image