Daesh NewsDarshAd

बिहार के बने नए मंत्रियों को आवंटित हुआ नया बंगला

News Image

बिहार में अब नयी सरकार है,करीब तीन महीने के इंतज़ार के बाद अब जाकर नए मंत्रियों को उनके बंगले अलॉट कर दिए गए हैं. एक लिस्ट जारी हुई है जिसमे भवन निर्माण विभाग के मंत्रियों के बीच में बंगला अलॉट किया गया है.वही अब नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव अब अपने पूर्व के आवास यानि एक पोलो रोड पर नेता प्रतिपक्ष वाले बंगले में रहेंगे.

नीतीश कुमार ने अपना समर्थन NDA को देकर अब बिहार में अपनी नई सरकार बना ली है और महागठबंधन से खुदको अलग कर दिया है.तीन महीने हो चुके हैं बिःर में NDA की सरकार बने हुए और अब जाकर मंत्रियों को सरकारी आवास दिया जा रहा है. बता दे की अब तेजश्वी यादव के बंगले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहेंगे और तेज प्रताप यादव के बंगले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा रहेंगे और तेजप्रताप अब अपनी मां यानि राबड़ी देवी के साथ उनके राबड़ी आवास में रहेंगे.

वही जो लेटर जारी हुआ है उसके अनुसार नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल , मंत्री रेणु देवी ,हरी सहनी ,नीरज कुमार सिंह,मंत्री सुरेंद्र महतो ,मंत्री जनक राम ,केदार प्रसाद गुप्ता को सरकारी आवास अलोट किए गए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image