बिहार की राजनीती में विपक्ष एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसती हुई नज़र आ रही है .बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 दिवसीय विदेश दौरे पर जाने वाले हैं.वही अब इसपर भी बयानबाजियों का बाज़ार गरम हो चूका है .सीएम नीतीश के विदेश दौरे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बयान बे दिया है उन्होंने कहा है कि " नीतीश कुमार को हमारी शुभकामनाएं हैं वो विदेशे में घूमें वहीं रहें तो बहुत अच्छा है.उन्होंने यह भी कहा की बिहार की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है उन्हें इसपर ध्यान देना था .उन्होंने नीतीश कुमार को एक सलाह देते हुए कहा है बिहार की सियासत दल-बदल की सरकार चल रही है उन्हें खेल वाली सरकार और बिहार में बढ़ते अपराध पर भी अपने विचार रखना होगा .वही राबड़ी देवी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी का संख्या बल बढ़ना नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.