Join Us On WhatsApp

नीतीश कुमार ने कर दी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा, देख लीजिए पूरी लिस्ट

Nitish Kumar announced the party's candidates, see the compl

आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार किया जा रहा था वह खत्म हो ही गया है. जेडीयू की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि, काफी दिनों पहले ही सीटों का बंटवारा कर दिया गया था. वहीं, अब उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी गई है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कुल 16 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है. इसमें कई पुराने नाम हैं तो कुछ नए लोगों को भी जेडीयू ने मौका दिया है.

मुंगेर- ललन सिंह

बांका- गिरधारी यादव

सुपौल- दिलेश्वर कामत

मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव

जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी

शिवहर- लवली आनंद

सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

वाल्मीकिनगर- सुनील महतो

 पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

किशनगंज- मास्टर मुजाहिद आलम

कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी

गोपालगंज- आलोक सुमन

भागलपुर-अजय मंडल

नालंदा- कौशलेंद्र कुमार

झंझारपुर- रामप्रीत मंडल

सीवान- विजय लक्ष्मी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp