Daesh News

पूरे लालू परिवार के निशाने पर आएं नीतीश कुमार, कोई बता रहा 'कूड़ा' तो कोई 'गिरगिट'

बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से घटनाक्रम बदल रही है. कई दिनों से चल रहा कयासों का आज अंत हो गया है. नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि, इस गठंबधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इससे तकलीफ हो रही थी. वहीं, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इधर, इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए अब यूं कहे तो पूरा का पूरा लालू परिवार नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया है. तेजप्रताप यादव हो, रोहिणी आचार्य हो या फिर राजलक्ष्मी यादव ही क्यों ना हो. सभी के सभी ने नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया है.

रोहिणी आचार्य ने बोला हमला 

बात करें रोहिणी आचार्य की तो, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लोग कूड़ा डालते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को 'कूड़ा' बताया है. रोहिणी आचार्य ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में.. कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.' इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएं. वहीं, वीडियो में तेजस्वी यादव कह रहे हैं, 'हम लोग चाहे कुछ हो जाए, लालू नहीं झुके भाजपा के साथ तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. आप सब लोग लालू यादव हैं, आप सब लोग तेजस्वी यादव हैं. कोई घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.'  

तेजप्रताप यादव ने बताया गिरगिट 

ये तो हो गई रोहिणी आचार्य की बात. इधर, लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार पर खुन्नस निकाल दिया है. तेजप्रताप यादव ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए लिखा कि, "गिरगिट” तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए." बता दें कि महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप यादव पर्यावरण मंत्री की भूमिका निभा रहे थे. एक अन्य पोस्ट में तेजप्रताप यादव ने लिखा कि, 'जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का'

राजलक्ष्मी यादव ने भी कसा तंज

बता दें कि, तेजप्रताप यादव या फिर रोहिणी आचार्य ही नहीं बल्कि राजलक्ष्मी यादव ने भी तंज कसा है. दरअसल, लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें तेजस्वी यादव को देखा जा रहा है और लिखा कि, 'बिहार को प्रगति और विकास की ओर लेकर जाने के लिए बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है वो हमारा साथ देगी क्योंकि तेजस्वी के नेतृत्व ने ये साबित किया कि विकास के साथ सामाजिक न्याय को भी मज़बूत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाई आप पर गर्व है.' वहीं, कुल मिलाकर देखें तो नीतीश कुमार के इस कदम से पूरी की पूरी आरजेडी गुस्से में है. खैर, बिहार में आज शाम नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नई सरकार के में कुल आठ मंत्री होंगे. इसमें जेडीयू कोटे से तीन, बीजेपी के कोटे से तीन, हम के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बनेंगे. 

Scan and join

Description of image